10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

42 डिग्री पहुंचा तापमान, लोग परेशान

चतरा : लगातार पड़ रही गरमी से लोग बेहाल हैं. शनिवार को तापमान 42 डिग्री रिकार्ड किया गया. लू लगने से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. कई बीमार पड़ चुके हैं. अस्पतालों व निजी क्लिनीकों में मरीजों की काफी भीड़ देखी जा रही है. सबसे अधिक परेशानी दैनिक मजदूरों, ठेला व […]

चतरा : लगातार पड़ रही गरमी से लोग बेहाल हैं. शनिवार को तापमान 42 डिग्री रिकार्ड किया गया. लू लगने से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. कई बीमार पड़ चुके हैं. अस्पतालों व निजी क्लिनीकों में मरीजों की काफी भीड़ देखी जा रही है. सबसे अधिक परेशानी दैनिक मजदूरों, ठेला व रिक्सा चालकों को हो रही है. साथ ही आम लोगों को भी गर्म हवा ने परेशान कर रखा है. सुबह सात बजते ही गर्म हवा चलने लगती है. जो देर शाम तक चलते रहती है.

दोपहर को चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसर जाता है. शाम के बाद लोग बाजार पहुंच रहे हैं. बिजली व पानी भी लोगों को पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रही है. ग्रामीण क्षेत्र के लोग दिन पेड़ की छांव में तो रात छत के उपर बिता रहे हैं. जल स्त्रोतों के सूख जाने से धूप व लहर सीधे घरों तक पहुंच रहा है. जंगली क्षेत्रों में लोगों को गरमी से निजात नहीं मिल रही है. शहर के लोगों को नियमित बिजली भी नहीं मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें