Advertisement
जोरी में दिखी हिंदू-मुसलिम एकता की मिसाल: एसपी
जोरी में दोनों समुदायों के लोगों ने मिल-जुल कर निकाली झांकी चतरा : जोरी में रामनवमी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. जुलूस व झांकी निकालने में दोनों समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. झांकी में दोनों समुदाय के युवकों ने एक साथ झूम कर व करतब दिखा कर जिले में मिसाल कायम की. […]
जोरी में दोनों समुदायों के लोगों ने मिल-जुल कर निकाली झांकी
चतरा : जोरी में रामनवमी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. जुलूस व झांकी निकालने में दोनों समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. झांकी में दोनों समुदाय के युवकों ने एक साथ झूम कर व करतब दिखा कर जिले में मिसाल कायम की. सुबह जब नमाज के वक्त हिंदू समुदाय के लोगों ने डीजे साउंड बंद करने को कहा, तो दूसरे समुदाय के लोगों ने कहा कि नमाज में आधा घंटा लेट हैं, बाजा बजा सकते हैं. नमाज के वक्त आया, तो जुलूस के सभी साउंड को बंद कर दिये गये.
नमाज के बाद झांकी आगे बढ़ी. इसमें दूसरे समुदाय के लोगों ने भी सहयोग किया. यह दृश्य देख एसपी समेत कई पदाधिकारी काफी खुश हुए. एसपी ने कहा की जोरी के तरह पूरे जिले के लोग भी हिंदू-मुसलिम एकता की मिसाल कायम करें. बैठक कर निबटाया गया विवाद: प्रतापपुर. प्रखंड के जोगियारा के कुकुरमन्न गांव में रामनवमी जुलूस को लेकर दो समुदाय के बीच हुए विवाद को शुक्रवार को शांति समिति की बैठक कर निबटाया गया. बैठक में दोनों समुदाय के काफी संख्या में उपस्थित हुए. मौके पर इंस्पेक्टर मदन मोहन पासवान ने कहा कि जुलूस के दौरान हुए विवाद की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर बीडीओ बिजेंद्र कुमार, थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement