Advertisement
आंदोलन के मूड में कई गांव के ग्रामीण
चतरा : टंडवा अाम्रपाली प्रभावित गांव के ग्रामीण आंदोलन के मूड में हैं. 10 दिन पूर्व प्रशासन व शांति संचालन समिति के साथ बैठक में दिये गये आश्वासन के बाद भी कोई पहल नहीं होने से ग्रामीण आक्रोशित हैं. ग्रामीणों का कहना हैं की कोयला का भंडारण व प्रदूषण को लेकर वार्ता हुई थी. एसडीओ […]
चतरा : टंडवा अाम्रपाली प्रभावित गांव के ग्रामीण आंदोलन के मूड में हैं. 10 दिन पूर्व प्रशासन व शांति संचालन समिति के साथ बैठक में दिये गये आश्वासन के बाद भी कोई पहल नहीं होने से ग्रामीण आक्रोशित हैं. ग्रामीणों का कहना हैं की कोयला का भंडारण व प्रदूषण को लेकर वार्ता हुई थी. एसडीओ नंदकिशोर लाल ने सीसीएल प्रबंधन से मांग पूरा कराने के लिए एक सप्ताह का समय लिया था.
ग्रामीणों ने कहा की हर रोज एक लाख टन कोयले का भंडारण हो रहा हैं. जबकि डिस्पैच पांच हजार टन ही हो पा रहा हैं. दिन-प्रतिदिन कोयला का भंडारण बढ़ता जा रहा हैं. कोयले में आग भी लग चुकी हैं. ग्रामीणों ने कहा की सरकारी संपत्ति का नुकसान नहीं होने देंगे. साथ ही प्रदूषण से लोगों को काफी क्षति हो रही हैं.
मानव मूल के साथ खिलवाड़ बरदाश्त नहीं किया जायेगा. प्रभावितों ने कहा की सीसीएल व प्रशासनिक पदाधिकारी उनको धोखा दे रहे हैं. लगातार वाहनों को चलने से काफी धूल उड़ती हैं. सांस लेने में परेशानी होती हैं. इसके अलावा कई मांग को पूरा करने का जो समय दिया गया था, वह समाप्त हो गया. बहुत जल्द आंदोलन के लिए सड़क पर उतरेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement