Advertisement
शीतलहर व ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त
चतरा : जिले में ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. ठंड बढ़ने से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. पिछले एक सप्ताह से तापमान में आयी गिरावट व शीतलहरी चलने से लोग बीमार पड़ रहे हैं. अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बुधवार को ठंड की चपेट में आने से हंटरगंज […]
चतरा : जिले में ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. ठंड बढ़ने से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. पिछले एक सप्ताह से तापमान में आयी गिरावट व शीतलहरी चलने से लोग बीमार पड़ रहे हैं. अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बुधवार को ठंड की चपेट में आने से हंटरगंज प्रखंड के गेंजना पंचायत के सोनपुर गांव निवासी रामदेव भुइयां की पत्नी रुचि देवी (25 वर्ष) की मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार मंगलवार की रात अपने घर में सो रही थी.
इस दौरान उसका शरीर कांपने लगा. परिजनों ने ग्रामीण चिकित्सक के पास ले गये. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके अलावा कई लोग सर्दी, खांसी व अन्य बीमारी से परेशान हैं. ठंड की सबसे अधिक मार गरीब परिवारों को झेलनी पड़ रही है. आर्थिक तंगी के कारण लोग आवश्यकता अनुसार गर्म कपड़ा नहीं खरीद पा रहे हैं. गरीब परिवारों की रात अलाव के सहारे कट रही है. रिक्शा चालक, मोटिया मजदूर को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. ठंड के कारण रिक्शा चालकों की कमाई प्रभावित हो रही है. साथ ही आम जन-जीवन पर ठंड का प्रतिकूल असर पड़ रहा है.
शाम ढलते ही चौक-चौराहा व सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. सुबह नौ बजे तक ठंड का अधिक प्रकोप देखा जा रहा है. सूर्य निकलने के कुछ देर बाद धूप तापकर ठंड से राहत महसूस करते हैं. जिले के हंटरगंज, प्रतापपुर, कुंदा प्रखंडों में कई दिनों से घने कोहरा का असर भी देखा जा रहा है. ठंड हवा चलने से और ठंड बढ़ गयी है. जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बावजूद जिला प्रशासन की ओर से अबतक कोई उपाय नहीं किया गया है. सदर अस्पताल व सिमरिया के रेफरल अस्पताल में मरीजों की अचानक भीड़ बढ़ गयी है. चिकित्सकों ने लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement