Advertisement
प्रस्तावित कार्य निर्माण स्थलों का किया निरीक्षण
डीपीआर तैयार करने पदाधिकारियों व सदस्यों की टीम पहुंची हंटरगंज का कौलेश्वरी पर्वत हंटरगंज : कौलेश्वरी पर्वत पर बुधवार को कौलेश्वरी मंदिर परिसर में होनेवाले विकास कार्यों के निर्माण का डीपीआर तैयार करने पदाधिकारियों व सदस्यों की टीम पहुंचीं. टीम में एसडीओ नंदकिशोर लाल, सीओ राम सुमन प्रसाद, बीडीओ केके अग्रवाल, प्रमुख प्रीति कुमारी, उपप्रमुख […]
डीपीआर तैयार करने पदाधिकारियों व सदस्यों की टीम पहुंची हंटरगंज का कौलेश्वरी पर्वत
हंटरगंज : कौलेश्वरी पर्वत पर बुधवार को कौलेश्वरी मंदिर परिसर में होनेवाले विकास कार्यों के निर्माण का डीपीआर तैयार करने पदाधिकारियों व सदस्यों की टीम पहुंचीं. टीम में एसडीओ नंदकिशोर लाल, सीओ राम सुमन प्रसाद, बीडीओ केके अग्रवाल, प्रमुख प्रीति कुमारी, उपप्रमुख संगीता कुमारी के अलावा समिति के कई लोग शामिल हुए. टीम के सभी सदस्यों में सर्वप्रथम कौलेश्वरी मां की पूजा-अर्चना की.
इसके बाद प्रस्तावित कार्यों के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान पहाड़ पर बनने वाले सैब टंबर जैन मंदिर निर्माण का स्थल निरीक्षण, पहाड़ चढ़ने वाले रास्ते में व पहाड़ी के ऊपर कई जगहों पर विश्रामगृह, भैरव बाबा के गुफा को मंदिर का रूप देने के अलावे पहाड़ पर पेयजल व लाइट लगाने को लेकर स्थल चयन किया गया. मां कौलेश्वरी मंदिर के मुख्य मंदिर को भव्य रूप देने पर विचार-विमर्श किया गया. वहीं पहाड़ी पर स्थित प्राचीन प्रतिमाओं व इतिहास को सुरक्षित व संरक्षित रखने को लेकर संग्रहालय का निर्माण कराये जाने की बात कही.
एसडीओ ने पहाड़ की तलहती में बन रहे रहे बुद्धा पार्क में तेजी लाने का निर्देश दिया. आठ दिसंबर को सांसद सुनील कुमार सिंह मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर कौलेश्वरी पर्वत पहुंचेंगे. पदाधिकारियों द्वारा तैयार किये गये डीपीआर रिपोर्ट राज्य के प्रोजेक्ट कार्यालय को सौंपी जायेगी. एसडीओ ने कौलेश्वरी पर चल रहे कई अन्य कार्यों का निरीक्षण किया व समिति के सदस्यों को कौलेश्वरी विकास को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement