जितनी मोड़-नावाडीह पथ जजर्र, राहगीर परेशान
चतरा : जितनी मोड़-नावाडीह पथ की स्थिति दिन-प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है़ यह पथ जिला मुख्यालय से पत्थलगड्डा प्रखंड को कम दूरी से जोड़ता है. प्रखंड से जिला मुख्यालय की दूरी 25 किमी है. मगर सड़क खराब होने के कारण प्रखंड के लोगों को सिमरिया व गिद्धौर होकर करीब 45 किमी दूरी तय कर जिला मुख्यालय आना पड़ता है़ पथ जजर्र होने के कारण इस मार्ग पर बहुत कम वाहन चलते हैं.
आबरा गांव से चंगेर तक चार किमी सड़क काफी खराब है़ सड़क में बोल्डर निकल आये हैं. इस मार्ग पर लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है़ आये दिन दुर्घटना होती रहती है़ सड़क का निर्माण वर्ष 1985 में डहुरी डैम के साथ किया गया था़ तब से एक बार भी सड़क की मरम्मत नहीं की गयी.
एक वर्ष पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने मोरम डलवा कर सड़क की मरम्मत करायी थी, लेकिन बरसात में मोरम के बह जाने से सड़क की स्थिति फिर वहीं हो गयी. प्रखंड के अधिकांश किसान साइकिल से साग-सब्जी बेचने जिला मुख्यालय आते है़ं
ग्रामीणों ने बयां की पीड़ा : नावाडीह के ग्रामीण गणोश दांगी ने बताया कि सड़क नहीं बनने से जिला मुख्यालय आने-जाने में काफी दिक्कत होती है़ इस मार्ग पर वाहनों के नहीं चलने से काफी दिक्कत होती है. साइकिल व मोटरसाइकिल से जाने में दिक्कत होती है. परमेश्वर दांगी ने कहा कि साग-सब्जी बेचने जिला मुख्यालय साइकिल से जाते हैं. सड़क में बोल्डर निकल आने के कारण काफी परेशानी होती है़
क्या कहते हैं विधायक : विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि उक्त पथ का निर्माण पीडब्ल्यूडी से कराया जा रहा है. पथ निर्माण विभाग को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है़ बहुत जल्द सड़क का निर्माण प्रारंभ किया जायेगा.