Advertisement
अत्यंत पिछड़ा वर्ग ने निकाला मौन जुलूस
राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को सौंपा 11 सूत्री मांग पत्र चतरा : अत्यंत पिछड़ा वर्ग ने विभिन्न समस्याओं के निदान नहीं होने पर मौन जुलूस निकाला. साथ ही 11 सूत्री मांग पत्र राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. मौन जुलूस में शामिल लोग मुंह में काली पट्टी बांधे हुए थे. […]
राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को सौंपा 11 सूत्री मांग पत्र
चतरा : अत्यंत पिछड़ा वर्ग ने विभिन्न समस्याओं के निदान नहीं होने पर मौन जुलूस निकाला. साथ ही 11 सूत्री मांग पत्र राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. मौन जुलूस में शामिल लोग मुंह में काली पट्टी बांधे हुए थे. यह जुलूस मुख्य डाक घर से शुरू हुआ, जो शहर का भ्रमण करते हुए समाहरणालय पहुंच कर उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश संयोजक इंद्रदेव ठाकुर कर रहे थे. मौन जुलूस में विजय कुमार सिंह चंद्रवंशी, धनंजय प्रजापति, योगेश राम, विनोद कुमार ठाकुर, शिवशंकर ठाकुर, केदार नाथ ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, संजय ठाकुर, सुंदर निषाद, सुदेश कुमार, अनिल मालाकार शामिल थे.
क्या हैं मांगें: अत्यंत पिछड़ा वर्ग आयोग का शीघ्र गठन, अत्यंत पिछड़ी जाति को सीएनटी/एसपीटी एक्ट से मुक्त, बिहार की तरह 27 प्रतिशत आरक्षण, अत्यंत पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम का गठन, एनेक्चर वन में एनेक्चर टू के संपन्न व दबंग जातियों को शामिल नहीं करने, आर्थिक सामाजिक, राजनीतिक व शैक्षणिक स्तर से संपन्न एनेक्चर टू की जातियों को एनेक्चर वन में शामिल नहीं, विभिन्न बोर्ड व निगमों में अध्यक्ष व सदस्य बनाने, चुनावों में अत्यंत पिछड़ा वर्ग को प्रतिनिधित्व सुनिश्चित, टेट उत्तीर्ण पारा शिक्षकों को समायोजित करने, पारा शिक्षकों को स्थायी, जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न प्रदान व उनकी जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement