इटखोरी. मां भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक रविवार को एसडीअो सह अध्यक्ष नंदकिशोर लाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मंदिर के विकास समेत अन्य विषयों पर चर्चा हुई. सहस्त्र शिवलिंगम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कराने का निर्णय लिया गया. निर्माण कार्य राजस्थान के सालासर मार्बल कंपनी के कारीगर बाबूराम चौधरी करेंगे. समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से नाम का चयन किया. सदस्य लखन राम ने पुराने शौचालय का मरम्मत कराने, कबाड़ी सामानों की बिक्री करने, वृक्षों की सुरक्षा की व्यवसाय कराने की मांग की. पीएचडी के माध्यम से सामुदायिक शौचालय बनवाने का निर्णय लिया.
प्रकाश राम ने शनि भगवान के मंदिर के गुंबद पर अपनी राशि से पीतल का कलश देने की घोषणा की. 25 सदस्यीय क्रय समिति का गठन किया गया है. वृक्षों की कटाई रोकने के लिए छह सदस्यीय समिति बनायी गयी है. इसमें जगरनाथ गिरी, पप्पू सिंह, पंकज राम, प्रकाश दांगी, सुखदेव गिरी, बासुदेव गिरी हैं. मौके पर सचिव सह बीडीअो नितिन शिवम, जिप सदस्य दिलीप कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय सिंह, प्रमुख गुड़िया देवी, थाना प्रभारी अशोक राम, सदस्य कुमार यशवंत नारायण सिंह, प्रकाश राम, मुखिया रंगीना देवी, योगेंद्र सिंह, दीपू सिंह, सतीश सिंह, नंदकिशोर दांगी, राम दहन सिंह मौजूद थे.
एसबीआइ की एटीएम लगेगी: मां भद्रकाली मंदिर परिसर के पास एसबीआइ की एटीएम लगेगी. इसके लिए संग्रहालय के मुख्य प्रवेश द्वार का स्थल चयन किया गया है.
शोक व्यक्त किया : मां भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में पूजारी बद्री पांडेय के निधन पर शोक सभा हुई.