33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदुमती विद्यालय में 80 पौधे लगाये गये

चतरा : इंदुमती टिबड़ेवाल विद्यालय में श्रीकृष्ण जन्माष्टी पर पौधरोपण किया गया. विद्यालय प्रबंधन समिति व एक्सिस बैंक धनबाद के संयुक्त तत्वावधान में पौधरोपण किया गया. विद्यालय परिसर में अशोका के लगभग 80 पौधे लगाये गये. इस दौरान सभा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद से आये बैंक के कलस्टर हेड […]

चतरा : इंदुमती टिबड़ेवाल विद्यालय में श्रीकृष्ण जन्माष्टी पर पौधरोपण किया गया. विद्यालय प्रबंधन समिति व एक्सिस बैंक धनबाद के संयुक्त तत्वावधान में पौधरोपण किया गया. विद्यालय परिसर में अशोका के लगभग 80 पौधे लगाये गये. इस दौरान सभा का आयोजन किया गया.
मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद से आये बैंक के कलस्टर हेड प्रेशेंजीत लाल व चतरा के रामेश्वर उपाध्याय, युगल कुमार, विद्यालय के सचिव मुकेश शाह, कोषाध्यक्ष संजय सिन्हा, प्रधानाचार्य वरुण कुमार चौधरी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि पौधरोपण से पर्यावरण शुद्ध रहता है. उन्होंने आम लोगों से अपने-अपने क्षेत्र में पौधे लगाने की अपील की.
निगरानी टीम ने दो वर्ष में एक दर्जन लोगों को पकड़ा
चतरा. एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने जिले में दो वर्षों में एक दर्जन से अधिक रिश्वतखोरों को गिरफ्तार किया है. इसके बावजूद जिले में भ्रष्टाचार कम नहीं हो रहा है. कई कार्यालयों में खुलेआम रिश्वत मांगी जाती है.
इसको लेकर निगरानी की टीम सक्रिय है. टीम को कई सफलता भी मिली है. निगरानी टीम द्वारा अबतक एक दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा हैं. इसमें अपर समाहर्ता, सीडीपीओ, थाना प्रभारी, सहायक, लिपिक समेत कई शामिल हैं. एक माह पूर्व भूमि संरक्षण विभाग में पदस्थापित सहायक को भी निगरानी टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. एनआरपी व विशेष प्रमंडल के दो क्लर्क को भी निगरानी टीम ने पकड़ा है.
अनशन करने की चेतावनी
इटखोरी. विश्वविद्यालय के कुल सचिव की कार्य प्रणाली से नाराज भद्रकाली कॉलेज के दान दाता 29 अगस्त से कॉलेज परिसर में अनशन करेंगे. इनमें कुमार यशवंत नारायण सिंह, प्रकाश राम, अमित कुमार सिंह, देव कुमार सिंह, श्याम कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह शामिल हैं.
शिक्षक का निधन, शोक
गिद्धौर. शिक्षक प्रयाग राम का निधन बुधवार को हो गया. वे गिद्धौर के पांडेयबागी के रहनेवाले थे. शिक्षक के निधन पर प्रखंड के कई समाजसेवियों व बुद्धिजीवियों व शिक्षकों ने दुख प्रकट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें