सिमरिया : अमगावां निवासी पिंजुल साव (62) की मौत शनिवार की देर शाम बाइक की चपेट में आने से हो गयी. बाइक टक्कर मारने के बाद फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही घरवाले घटनास्थल पर पहुंच उसे हजारीबाग सदर अस्पताल ले गये. डॉक्टरों ने उसकी स्थिति देख रांची रेफर कर दिया गया. रांची जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
पुत्र गोविंद प्रसाद ने अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ सिमरिया थाना में मामला दर्ज कराया है. पिंजुल साव के मौत पर अमगावां, तलसा, शीला, पीरी, बिरहू, ईद, बोंगागड़ा आदि गांव के लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है.