Advertisement
तीसरे दिन भी स्कूल नहीं गये बच्चे, विभाग बेफिक्र
इटखोरी : करनी पंचायत के खरौंधा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में तीसरे दिन भी बच्चे स्कूल नहीं गये. बुधवार को भी स्कूल में विद्यार्थियों की उपस्थित नगण्य रही. शिक्षक व शिक्षिका पहुंचे व अपनी उपस्थिति दर्ज कर लौट गये. इसके बावजूद विभागीय अधिकारी पूरी तरह बेफिक्र है. ज्ञात हो कि सभी विद्यार्थी छात्रवृत्ति नहीं मिलने से […]
इटखोरी : करनी पंचायत के खरौंधा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में तीसरे दिन भी बच्चे स्कूल नहीं गये. बुधवार को भी स्कूल में विद्यार्थियों की उपस्थित नगण्य रही. शिक्षक व शिक्षिका पहुंचे व अपनी उपस्थिति दर्ज कर लौट गये. इसके बावजूद विभागीय अधिकारी पूरी तरह बेफिक्र है.
ज्ञात हो कि सभी विद्यार्थी छात्रवृत्ति नहीं मिलने से नाराज है. वर्ष 2011 से 2015 तक का छात्रवृत्ति बकाया है. साथ ही वर्ष 2015 का पोशाक भी नहीं मिली है. प्रधानाध्यापिका सह सचिव मनोरमा देवी पर मनमानी का आरोप लगाया गया है.
कितनी राशि : छात्रवृत्ति के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति के खाता में 78,120 रुपये जमा है. जबकि पोशाक के लिए 62, 656 रुपये खाता में है. राशि की निकासी के लिए प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव के हस्ताक्षर की जरूरत है. उनके आपसी विवाद का खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है.
अधिकारी नहीं पहुंचे स्कूल
स्कूल में तीन दिन से पठन-पाठन ठप है. बच्चों को वर्षों से छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है. बच्चे स्कूल का बहिष्कार कर रहे हैं. इसके बावजूद शिक्षा विभाग के अधिकारी बेफिक्र है. बीइइअो ने बीपीअो संजय गुप्ता को मामले की जानकारी लेने का निर्देश दिया था. लेकिन उन्होंने जाने से इनकार करते हुए कहा कि वरीय अधिकारियों से ही मामला सुलझ सकता है.
बीपीअो-सीआरपी निष्क्रिय
स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था को सुधारने की जिम्मेवारी बीपीअो व सीआरपी पर है. लेकिन उक्त लोग अपनी जिम्मेवारी को नजरअंदाज कर रहे हैं.
डीएसइ ने कहा
डीएसइ दुर्योधन महतो ने कहा कि स्कूल बहिष्कार की जानकारी मुझे नहीं थी. बच्चे स्कूल क्यों नहीं जा रहे हैं. इसकी जांच कर दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई करेंगे. गुरुवार से बच्चे स्कूल जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement