24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनखेरी की झांकी में भष्मासुर वध का नजारा

रात भर भीड़ व चहल-पहल रही इटखोरी. इटखोरी आैर मयूरहंड प्रखंड में रामनवमी का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. देर रात तक झांकियों को देखने के लिए लोग जुटे रहे. बाजार में रात भर भीड़ व चहल-पहल रही. विभिन्न समितियों ने आकर्षक झांकी निकाली. देवी मंडप रामनवमी पूजा समिति ने कृष्ण-सुदामा के वृत्तांत को दर्शाया. […]

रात भर भीड़ व चहल-पहल रही
इटखोरी. इटखोरी आैर मयूरहंड प्रखंड में रामनवमी का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. देर रात तक झांकियों को देखने के लिए लोग जुटे रहे. बाजार में रात भर भीड़ व चहल-पहल रही. विभिन्न समितियों ने आकर्षक झांकी निकाली. देवी मंडप रामनवमी पूजा समिति ने कृष्ण-सुदामा के वृत्तांत को दर्शाया. इसमें रावण वध भी दिखाया गया था. धनखेरी की झांकी में भष्मासुर का वध दिखाया गया. चट्टी की झांकी में रावण वध दिखाया गया था. वहीं दूसरी अोर, रामनवमी जुलूस में शामिल सांसद सुनील सिंह ने तलवार भांजा. डीजे की धुन पर खूब थिरके. उन्होंने इस तरह के आयोजन की काफी सराहना की. समारोह स्थल के पास स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाया था. बजरंग दल के सदस्य चना व गुड़ का वितरण कर रहे थे.
मुस्तैद थी पुलिस : सुरक्षा को लेकर पुलिस के जवान मुस्तैद थे. सुरक्षा व्यवस्था की कमान थाना प्रभारी मनोरंजन प्रसाद सिंह ने संभाली थी. उनके साथ सुरेंद्र वर्मा, डीएन सिंह, विनय कुमार कुशवाहा सहित पुलिस के जवान थे.
नदारद थे दंडाधिकारी : प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अपनी ड्यूटी से गायब थे. किसी भी स्थान पर दंडाधिकारी नहीं थे. बेहतर झांकी को पुरस्कार : बेहतर झांकी प्रस्तुत करनेवाले को पुरस्कृत किया गया. प्रथम पुरस्कार देवी मंडप, द्वितीय पुरस्कार धनखेरी तथा तृतीय पुरस्कार चट्टी की झांकी को प्रदान किया गया. समारोह को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में कुमार यशवंत नारायण सिंह, अध्यक्ष प्रकाश राम, जिप सदस्य दिलीप साव, सतीश सिंह, संदीप सिन्हा, टुन्नी सिंह, ए सिन्हा, ओम प्रकाश सिंह, डॉ मृत्युंजय सिंह, मनोज सिंह, मुखिया रंगीना देवी, वेनी गोप व राजेंद्र राम माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें