टंडवा. थाना क्षेत्र के कसियाडीह गांव निवासी इस्माइल मियां की पत्नी रूबैदा खातून ने कसियाडीह इस्लाबुल मुसलेबिन अंजुमन कमेटी के सदर, सेकेट्ररी व अन्य सदस्यों पर जुल्म व शोषण करने का आरोप लगाया है़ अंजुमन कमेटी ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए रूबैदा के पति पर मसजिद में नमाज पढ़ने का भी प्रतिबंध लगा दिया गया है़ इस बाबत रूबैदा ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है़ आवेदन में कहा है कि 2011 में अपनी बच्ची की शादी की थी़ जिसमें अंजुमन कमेटी का 1600 रुपये बकाया रह गया था़ बकाया राशि वसूलने के लिए शादी के छह माह बाद अंजुमन के सदस्यों ने मेरे जानवर खोल कर ले गये थे़ जिसे पूरी राशि चुकाने के बाद वापस किया गया था़ अचानक तीन साल बाद 25 फरवरी को मेरी पति को एक नोटिस मिला, जिसमें अंजुमन की ओर से नमाज नहीं पढ़ने व अंजुमन की ओर से होने वाले कार्यों पर रोक लगायी गयी थी़ रूबैदा ने यह भी आरोप लगाया कि उसके बच्चे को मदरसा से निकाल दिया गया़ महिला ने बताया कि उसकी बेटी की शादी समारोह 17 अप्रैल से होनी है़ लेकिन प्रतिबंध के कारण पूरा परिवार चिंतित है़ थाना में दिये गये आवेदन में महिला ने अंजुमन के सदस्य मो लियाकत, सेकेट्ररी कलीम अंसारी, मो रियाज, मो इस्लाम व मो सन्नाउल्लाह पर आरोप लगाया है़ थाना प्रभारी शैलेश गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है़ इस संबंध में सेकेट्ररी ने दूरभाष पर बताया कि जुबैदा का परिवार अंजुमन की बात नहीं मानते थे़ वे अपनी गलती मान ले, तो उसपर लगाया गया प्रतिबंध हटा लिया जायेगा़
आवेदन देकर लगायी नयाय की गुहार
टंडवा. थाना क्षेत्र के कसियाडीह गांव निवासी इस्माइल मियां की पत्नी रूबैदा खातून ने कसियाडीह इस्लाबुल मुसलेबिन अंजुमन कमेटी के सदर, सेकेट्ररी व अन्य सदस्यों पर जुल्म व शोषण करने का आरोप लगाया है़ अंजुमन कमेटी ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए रूबैदा के पति पर मसजिद में नमाज पढ़ने का भी प्रतिबंध लगा दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement