चतरा. चतरा कॉलेज में मंगलवार को कंप्यूटर से संबंधित 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ़ कॉलेज के सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
ज्ञात हो कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय झारखंड सरकार द्वारा कॉलेज के पुस्तकालय को कंप्यूटरीकृत के लिए अनुदान दिया है़ इसके तहत कॉलेज के सभी कार्यालय को डिजिटल बनाने के लिए विभिन्न सॉफ्टवेयर से जोड़ा जाना है़ कृष्णा फाउंडेशन हजारीबाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है़ इस मौके पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य शिव कुमार पांडेय ने कहा कि यह प्रशिक्षण कॉलेज को पूर्णत: कंप्यूटरीकृत होने की दिशा की ओर पहला कदम है़ आने वाले दिनों में इसके दूरगामी परिणाम होंगे़