चतरा: नक्सलियों का झारखंड-बिहार बंद शनिवार को चतरा में भी असरदार रहा़ बंद के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. लंबी दूरी के वाहन नहीं चले. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
कई यात्री पैदल ही गंतव्य स्थान तक जाते दिखे. बंद से दैनिक मजदूर, ठेला व रिक्शा चालकों को काफी नुकसान हुआ़ कई जगहों पर सड़क निर्माण कार्य भी बंद रहा़ ज्ञात हो कि माओवादियों ने चाईबासा पुलिस द्वारा झारखंड-बिहार स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य संजय गंझू उर्फ टेक्निकल को गोली मारने के विरोध में बंद बुलाया था़ बंद से जिले में लगभग 50 लाख का कारोबार प्रभावित हुआ.
कान्हाचट्टी़ प्रखंड में भी बंद का व्यापक असर दिखा. साप्ताहिक हाट कान्हाचट्टी में एक भी व्यापारी नहीं पहुंचे़ इस कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ़ वाहन नहीं चलने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई़ बंद का असर बैंक पर भी दिखा. प्रखंड कार्यालय मंे सन्नाटा छाया रहा़ दुकानें भी बंद रहीं. सिमरिया़ प्रखंड में भी बंद असरदार रहा़ रांची, हजारीबाग, चतरा, डालटेनगंज, लातेहार व लोहरदगा जाने वाले एक भी वाहन नहीं चले़ आम्रपाली से कोयले की ढुलाई करने वाला हाइवा भी नहीं चला़ वाहनों के नहीं चलने से दूर-दराज से लोग नहीं पहुंचे. इस कारण बाजार मंे सन्नाटा देखा गया़ पत्थलगड्डा. पत्थलगड्डा में भी बंद असरदार रहा. इस कारण प्रखंड के किसानों को क ाफी परेशानी हुई़ व्यापारियों द्वारा साग-सब्जी की खरीदारी नहीं की गयी़ इससे किसानों क ो आर्थिक नुकसान हुआ़ बंद के कारण हजारीबाग-चतरा, रांची के लिए वाहन नहीं चले.