13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर में 21 लोगों ने किया रक्तदान

रेफरल अस्पताल में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

सिमरिया. रेफरल अस्पताल में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन डीआरडीए डारेक्टर अलका तिवारी, प्रमुख रोहन साहू, बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद व थाना प्रभारी सूर्यप्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में 21 लोगों ने रक्तदान किया. शिविर का आयोजन विशेष सचिव स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार किया गया. बीडीओ ने कहा कि रक्तदान महादान है. सभी स्वस्थ लोगों को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए. शिविर में प्रखंड कार्यालय, सिमरिया के कर्मियों के द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया. मौके पर बीडीओ, थाना प्रभारी, सहायक अभियंता अजय कुमार, प्रधान सहायक चांदो राम, जितेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, ब्रजेश कुमार, देवधारी, थाना कर्मी, एसएस प्लस टू हाई स्कूल के शिक्षक समेत कई ग्रामीणों ने रक्तदान किया. बाइक ने साइकिल में मारी टक्कर, दो छात्राएं घायल हंटरगंज. हंटरगंज-प्रतापपुर मुख्य मार्ग स्थित बलुरी के समीप बुधवार को बाइक ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे साइकिल सवार दो छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में बलुरी गांव निवासी शिवरानी कुमारी व साक्षी कुमारी शामिल हैं. परिजनों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि बाइक चालक पांडेयपुरा से हंटरगंज की ओर आ रहा था. वहीं दोनों छात्राएं ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. इस दौरान घटना घटी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel