20 सीएच 8- जांच करते चिकित्सक. चतरा. आरबी हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर में बुधवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 200 से अधिक लोगों ने जांच करायी. शिविर में पेट, छाती व गैस्टो स्पेशलिस्ट डॉ आदिल शाह व मधुमेह एवं ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ इरफान, हास्पिटल के वरीय चिकित्सक डॉ टी थाॅमस ने मरीजों की स्वास्थ्य जांच की. जांच के बाद 15 महिलाओं का बंध्याकरण भी किया गया. साथ ही आवश्यकता अनुसार नि:शुल्क दवाईयां भी दी गयी. हॉस्पिटल के निदेशक जीएस राजू व विनय कुमार केसरी ने बताया कि अस्पताल में आम लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए शिविर का आयोजन किया गया. आरबी हॉस्पिटल की ओर से समय-समय पर विशेषज्ञ चिकित्सकों को बुलाकर इस तरह का शिविर आयोजित किया जाता है, ताकि बाहर जाकर इलाज कराने में सक्षम नहीं रहने वाले मरीजों को चतरा में ही इलाज किया जा सकें. उन्होंने बताया कि आरबी हॉस्पिटल में भी आयुष्मान योजना के तहत आम मरीजों के लिए इलाज की व्यवस्था है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से मरीजों के हितों को ध्यान में रखकर अस्पताल कैंपस में निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

