मयूरहंड : मंझगावां पंचायत के मुखिया इशहाक अली ने डीसी को आवेदन देकर मनरेगा से होनेवाले कार्य को शुरू करने की मांग की. आवेदन में कहा है कि बीडीओ संतोष कुमार द्वारा पंचायत में कराये जा रहे मनरेगा से तालाब, टीसीबी, मिट्टी मोरम पथ पर लगायी गयी रोक हटाते हुए निर्माण कार्य चालू कराने की मांग की. कहा कि बीडीओ बिना कारण बताये मजदूरों की डिमांड करना बंद कर दिया है, जिससे मजदूरों की मजदूरी राशि भुगतान लंबित है.
15 दिन में मजदूर अपनी मजदूरी राशि प्राप्त करने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. साथ ही कनीय अभियंता प्रिंस कुमार बक्शी को अपनी पंचायत से दूसरी पंचायत में स्थानांतरित करने की मांग की है. उन्होंने इसकी प्रतिलिपि डीडीसी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी व प्रमुख विक्रम कुमार सिंह को दी है.