मयूरहंड : बीडीओ संतोष कुमार ने मंगलवार को प्रखंड की प्रमुख सड़क पचमो-नरचाही पथ, करमा सदाफर पथ के अलावे अन्य ग्रामीण सड़कों को मरम्मत को लेकर बैठक की.
बैठक में झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय भवन, एफएफसीआई गोदाम भवन, अस्पताल भवन गेल कंपनी के प्रतिनिधि व गेल इंडिया कंपनी के पदाधिकारी शामिल थे. बैठक में जर्जर सभी सड़कों को एक सप्ताह के अंदर मरम्मत कराने का निर्णय लिया गया. मौके पर गेल इंडिया कंपनी के अभिषेक कुमार, जेई लवकुश कुमार, गौतम कुमार, सर्जन दांगी, अशोक भुइयां उपस्थित थे.