चतरा : पत्थलगड्डा प्रखंड 30 घंटे से अंधेरे में डूबा है. गिद्धौर-नावाडीह मुख्य लाइन में आयी खराबी के कारण बिजली बाधित है. एक सप्ताह में तीसरा बार उक्त लाइन में गड़बड़ी से उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल रही है, जिससे उपभोक्ताओं में काफी रोष है. आये दिन बिजली बाधित रहती है.
प्रखंड के उपभोक्ताओं को 24 घंटे में मात्र दो-तीन घंटे ही बिजली मिलती है. उपभोक्ताओं ने बैठक कर आंदोलन करने का निर्णय लिया है. बिजली नहीं रहने से किसान फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं. पत्थलगड्डा के साथ-साथ सिमरिया, लावालौंग प्रखंड के उपभोक्ताओं को भी बिजली नहीं मिल रही है.