14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलंबर निर्माण और प्रतिमा लगाने का कार्य शुरू नहीं हुआ, तो करेंगे आंदोलन

सिमरिया : प्रखंड मुख्यालय के सुभाष चौक स्थित सिमरिया की शान गोलंबर व नेता जी की प्रतिमा लगाने का कार्य अब तक शुरू नहीं किया गया है. 10 दिन गुजरने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है, जिससे यहां के लोगों में रोष है. लोगों का कहना है कि सात जून को सांसद […]

सिमरिया : प्रखंड मुख्यालय के सुभाष चौक स्थित सिमरिया की शान गोलंबर व नेता जी की प्रतिमा लगाने का कार्य अब तक शुरू नहीं किया गया है. 10 दिन गुजरने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है, जिससे यहां के लोगों में रोष है. लोगों का कहना है कि सात जून को सांसद आये थे. उन्होंने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया.

आजसू पार्टी ने आंदोलन की चेतावनी देकर चुप्पी साधे हुए है. स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर समय रहते गोलंबर का निर्माण व प्रतिमा लगाने का कार्य शुरू नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. इधर, एसडीओ दीपू कुमार ने कहा कि सीसीएल के जीएम से बात हुई है. गोलंबर व प्रतिमा लगाने की बात कही है. जीएम ने इंजीनियर से मापी कर रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने जल्द कार्य करने की बात कही है. एसडीओ ने बताया कि गोलंबर चौक के बीच में होगा. सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा सड़क के किनारे केशर हिंद की जमीन पर लगाया जायेगा. मालूम हो कि छह जून की रात अज्ञात कोल वाहन ने स्वतंत्रता सेनानी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को ध्वस्त कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें