चतरा : विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिले के कई विभागों में कार्यक्रम आयोजित कर तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी गयी. समाहरणालय में शुक्रवार को उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह की नेतृत्व में पदाधिकारी व कर्मियों को सामुहिक रूप से तंबाकू का सेवन नहीं करने का शपथ दिलायी गयी.
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि तंबाकू से सेहत पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है. इसकी रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने की बात कही. उन्होंने बताया कि डब्ल्यूएचओ ने 1987 में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने का निर्णय लिया था. वर्ल्ड हेल्थ एसेंबली में सात अप्रैल 1988 को एक प्रस्ताव पारित किया. इसके बाद से हर वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता हैं. उन्होंने आम लोगो से तंबाकू का सेवन नहीं करने की अपील की है.
इस अवसर पर डीडीसी मुरली मनोहर प्रसाद, एसी संतोष कुमार सिन्हा, एसडीओ राजीव कुमार, सिमरिया एसडीओ दीपू कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. सीएस कार्यालय के सभा कक्ष में सीएस डॉक्टर एसपी सिंह के नेतृत्व में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने भी धूम्रपान व अन्य किसी प्रकार के तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ ली. साथ अपने कार्यालय परिसर को तंबाकू मुक्त रखने का संकल्प लिया गया. सीएस ने बताया कि तंबाकू से बने पदार्थ सिगरेट, बीड़ी, खैनी, जर्दा, पान मसाला व गुटका के सेवन से शरीर को काफी नुकसान होता है. तंबाकू के सेवन से जानलेवा बीमारी कैंसर होता है.
उन्होंने बताया कि भारत में प्रति वर्ष आठ से नौ लाख लोगो की मौत कैंसर से हो रही हैं. इस अवसर पर डॉ एसएन सिंह, डीडीएम पोखराज कुमार, डैम संतोष कुमार, हॉस्पिटल मैनेजर निशांत कुमार समेत कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे. इसके अलावे जिला जनसंपर्क कार्यालय के सभागार में प्रधान सहायक द्वारिका प्रसाद ने सभी कर्मियों को तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी. मौके पर आइपीआरडी के सभीकर्मचारी उपस्थित थे.