मयूरहंड : परासी के मतदान केंद्र नंबर 286 पर राजद समर्थक रंजीत कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव ने इवीएम व वीवीपैट मशीन को पटक कर तोड़ दिया. उक्त मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1090 है. घटना से पहले 562 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर चुके थे.
पीठासीन पदाधिकारी निराला प्रसाद व सहायक पीठासीन पदाधिकारी मुनेश्वर कुमार ने बताया कि राजद समर्थक रंजीत कुमार ने इवीएम पर लगे रंग (अंगूठे के इंक) को लेकर विवाद शुरू कर दिया. उन्हें समझाया जा रहा था. इसी बीच राजद समर्थक ने इवीएम व वीवीपैट मशीन को पटक कर तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी वरुण देवगम, इंस्पेक्टर केपी चौधरी व थाना प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता पहुंचे और रंजीत को गिरफ्तार कर लिया.
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी जमकर मतदान
चतरा जिले के नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर जम कर मतदान हुआ. नक्सलियों का चुनाव बहिष्कार बेअसर रहा. उक्त क्षेत्र के मतदाताओं ने निर्भीक होकर मतदान किया. लावालौंग प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित मंधनिया बूथ नंबर छह पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी. कड़ी धूप में भी लोगों ने लाइन में खड़े होकर मतदान किया.
यहां मतदाताओं की संख्या 996 है. 11.30 बजे तक 354 मत पड़ चुका था. मतदाताओं ने कहा कि विकास व मजबूत सरकार चुनने का मौका मिला है. क्षेत्र के विकास के लिए वोट कर रहे हैं.
पिपरवार में 68 प्रतिशत हुआ मतदान : चतरा संसदीय क्षेत्र के लिए पिपरवार थाना क्षेत्र के 13 मतदान केंद्रों में 68 फीसदी मतदान हुआ. मतदान शुरू होने के साथ ही कई केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गयीं.
जरूरतमंदों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाया
पलामू, लोहरदगा और चतरा में शुक्रवार को हुए लोकसभा चुनाव में सीआरपीएफ के जवानों ने सराहनीय पहल की. मतदान के दौरान जवान सुरक्षा को लेकर चौकस दिखे. इसके साथ ही शारीरिक रूप से कमजोर बुजुर्ग, महिलाएं और जरूरतमंद मतदाताओं को मतदान करने के लिए सहायता की. लातेहार के मतंग में सीआरपीएफ की 154 बटालियन, पलामू के चाक में 134 बटालियन, गुमला के लापु में 158 बटालियन व लातेहार के कुरू में 174 बटालियन के जवानों के कार्यों की लोगों ने सराहना की.
बेहोश हुए मतदानकर्मी को कंधे पर पहंुचाया अस्पताल
सीआरपीएफ 226 बटालियन के जवानों ने मतदान के दौरान मानवता की अनूठी मिसाल पेश की. गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के सारंगो बूथ पर मतदान समाप्ति के बाद मतदानकर्मी वापस लौटने की तैयारी में थे. तभी लियोनार्ड लकड़ा नाम का मतदानकर्मी अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. उसके नाक व मुंह से खून निकलने लगा. मतदान केंद्र पर तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने उसे तत्काल प्राथमिक उपचार दिया. इसके बाद जवान अनिल शर्मा उक्त मतदानकर्मी को अपने कंधे पर उठाकर लगभग तीन किलोमीटर तक दौड़ते हुए नजदीकी अस्पताल तक ले गये.