मयूरहंड : परासी के मतदान केंद्र संख्या (286) पर राजद समर्थक रंजीत कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव ने इवीएम व वीवीपैट मशीन को पटक कर तोड़ दिया. घटना लगभग 3:45 की है. उक्त मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1090 है. घटना समय तक 562 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर चुके थे.
पीठासीन पदाधिकारी निराला प्रसाद व सहायक पीठासीन पदाधिकारी मुनेश्वर कुमार ने बताया कि राजद समर्थक रंजीत कुमार ने इवीएम मशीन पर लगे रंग (अंगूठे के इंक) को लेकर विवाद शुरू कर दिया. उन्हें समझाया जा रहा था. इसी बीच राजद समर्थक ने इवीएम व वीवीपैट मशीन को पटक कर तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी वरुण देवगम, इंस्पेक्टर केपी चौधरी व थाना प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता ने रंजीत को गिरफ्तार कर लिया.