Advertisement
शराब उन्मूलन अभियान के दौरान कई वाहन जब्त
हंटरगंज : प्रखंड के जबड़ा गांव में सोमवार की सुबह पुलिस ने शराब उन्मलन अभियान अभियान चलाया. इस दौरान गांव में लावारिस हालत में पड़ी आठ मोटरसाइकिल व एक टेंपो को पुलिस ने जब्त किया. जब्त टेंपो व मोटरसाइकिल की जिम्मेदारी किसी भी ग्रामीणों ने नहीं ली. न ही किसी भी वाहन से कागजात प्रस्तुत […]
हंटरगंज : प्रखंड के जबड़ा गांव में सोमवार की सुबह पुलिस ने शराब उन्मलन अभियान अभियान चलाया. इस दौरान गांव में लावारिस हालत में पड़ी आठ मोटरसाइकिल व एक टेंपो को पुलिस ने जब्त किया. जब्त टेंपो व मोटरसाइकिल की जिम्मेदारी किसी भी ग्रामीणों ने नहीं ली. न ही किसी भी वाहन से कागजात प्रस्तुत किया गया.
सभी वाहनों को पुलिस जब्त कर थाना ले आयी. अभियान के दौरान एक घर से पुलिस ने मोटरसाइकिल के कई नंबर प्लेट भी बरामद किये हैं. जब्त वाहनों में से कई वाहनों के चोरी की होने का संदेह है. उक्त वाहनों का उपयोग शराब तस्करी में किया जाता था. वाहनों का नंबर प्लेट बदल कर तस्करी का काम किया जाता था. समाचार लिखे जाने तक वाहनों के कागजात की जांच की जा रही थी.
कुछ वाहनों के कागजात दिखाये जाने की बात बतायी गयी. जब्त किये गये टेंपो को चलाकर थाना लाने वाले जबड़ा गांव के एक युवक मुकेश यादव के परिजनों को कुछ लोगों ने धमकी दी है, जिसके बाद मुकेश के परिजन थाना पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस से की. पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई करने की बात कही. जबड़ा गांव में अवैध शराब निर्माण के लिए पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement