मगध कोल परियोजना के शुरू होने की सुगबुगाहट तेज, सीसीएल की टीम ने
टंडवा : आम्रपाली कोल परियोजना के बाद अब मगध कोल परियोजना के शुरू होने की सुगबुगाहट तेज हो गयी है़ प्रथम चरण में मासीलौंग गांव से परियोजना शुरू किये जाने की योजना को लेकर विभिन्न तरह की प्रक्रिया शुरू की जा रही है़ मगध परियोजना के मैनेजर संजय कुमार के नेतृत्व में सीसीएल की एक टीम शुक्रवार को गांव पहुंची़ प्रथम दौर में अधिग्रहित की गयी 22 एकड़ रैयती जमीन को रैयतों के सहयोग से अपने कब्जे में लेकर रेखांकित किया़.
मासीलौंग में 165 एकड़ जमीन पर खनन कार्य शुरू किया जायेगा़ इसमें 48 एकड़ रैयती, 84 एकड़ गैरमजरूआ व 32 एकड़ वन भूमि शामिल है़ गैरमजरूआ भूमि का सत्यापन कार्य होते ही परियोजना का कार्य शुरू कर दिया जायेगा़ तत्काल अधिग्रहित 22 एकड़ के एवज में 11 लोगों की नौकरी का नियुक्ति पत्र तैयार है़ मैनेजर श्री कुमार ने बताया कि रविवार को मासीलौंग में कैंप लगा कर सभी को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. मौके पर सीसीएल भूमि अधिग्रहण कमेटी के मिस्टर वासमिक, पंकज झा, दीपक बंदोपाध्याय, ग्राम कमेटी के विनोद गंझू, तुलसी गंझू, रामकुमार टाना, सुरेश, बिरा, राजू आदि थे.