सिमरिया विधायक गणेश गंझू व भाकपा नेता विनोद बिहारी पासवान ने कहा कि उक्त लोगों को कड़ाई से पूछताछ की जाये, तो सच्चाई सामने आ जायेगी. नेताद्वय ने कहा कि उक्त विभागों में करोड़ों रुपये की गड़बड़ी को छुपाने के लिए घटना का अंजाम दिया गया है. वर्ष 2011 से लेकर अबतक कल्याण विभाग में छात्रवृत्ति, चिकित्सा अनुदान, बिरहोर, आदिवासी, अल्पसंख्यक व पिछड़ों के उत्थान के लिए सरकार से मिली राशि के वितरण में गड़बड़ी की गयी है. इसमें कई पूर्व डीडब्ल्यूओ पर भी संदेह किया जा रहा है.
भाकपा नेता ने कहा कि अविलंब मामले की जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी, तो आमरण अनशन करेंगे. श्री पासवान ने कहा कि उक्त विभागों में की गयी गड़बड़ी की जांच की मांग पूर्व से करते आ रहे है. कल्याण विभाग से हाल में ही अनुबंध पर शिक्षक व रसोइया की बहाली हुई है. इसमें काफी गड़बड़ी की गयी थी. उपायुक्त को पत्र लिखकर जांच की मांग कर चुके है. इधर, पुलिस सोमवार को भी इस घटना को लेकर सुराग जुटाने में जुटी रही.
सूत्रों का कहना है कि उक्त विभाग के नाजीर व प्रधान सहायकों से पूछताछ करने की तैयारी की जा रही है. पुलिस पदाधिकारियों का मानना है कि इन लोगों से पूछताछ से ही अग्निकांड से संबंधित कुछ सुराग मिल सकता है. एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि अग्निकांड की जांच जोरों से की जा रही है. घटना में शामिल लोगो को अविलंब गिरफ्तार किया जायेगा. जांच रिपोर्ट में शॉर्ट सर्किट से आग नहीं लगने की बात सामने आयी है. कई बिंदुओं पर जांच की जा रही हैं.