11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : मैत्रीपूर्ण मुकाबले में युवा शटलर चमके

चंपुआ इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन खिलाड़ियों के बीच मैत्रीपूर्ण प्रतियोगिता

जैंतगढ़. चंपुआ इंडोर स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रहे बैडमिंटन खिलाड़ियों के बीच एक मैत्रीपूर्ण बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन का उद्देश्य खिलाड़ियों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करना और खेल भावना को प्रोत्साहित करना था. यह प्रतियोगिता इंडोर स्टेडियम के बैडमिंटन कोच एमडी इमरान और प्रशिक्षक जितेंद्र सोरेन के नेतृत्व में संपन्न हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चंपुआ के सब-डिविजनल ऑफिसर उमाकांत परिडा उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में आइटीडीए परियोजना प्रशासक रामकृष्ण गोंड मौजूद थे. इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश चंद्र प्रधान, केकसीका संघ के अध्यक्ष सुभाष राम, वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु चरण पाणि सहित कई अतिथि एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ी उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया. कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए गए. आयोजन ने न केवल खिलाड़ियों को एक-दूसरे से जोड़ने का अवसर दिया, बल्कि स्थानीय खेल संस्कृति को भी प्रोत्साहित किया. प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने भाग लिया, जिसमें से दो टीम सरकारी और निजी क्षेत्र से थीं.

सुबह सत्र के विजेता: बासुदेव देहुरी और विश्वजीत साहू. रनर-अप : मोजाकिर और अमर राठौर, शाम सत्र के विजेता : तहसीन आलम और समीर गिरी. रनर-अप: इसान गिरी और कोच इमरान आलम

अनौपचारिक टीम के विजेता : बॉबी दास और आबिद अंसारी, औपचारिक टीम के विजेता: उपविजेता उमाकांत परिडा और रामकृष्ण गोंड (आइटीडीए परियोजना प्रशासक).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel