21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : जिले से नक्सलियों के खात्मे को समन्वय बना काम करें : डीजी

सीआरपीएफ के महानिदेशक (डीजी) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह बुधवार को चाईबासा पहुंचे. उन्होंने समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की.

चाईबासा.

सीआरपीएफ के महानिदेशक (डीजी) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह बुधवार को चाईबासा पहुंचे. उन्होंने समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन की जानकारी ली. उन्होंने जिले से नक्सलियों के खात्मे के लिए टाइमलाइन तैयार कर रणनीति बनायी. इसके लिए सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के बीच समन्वय को बेहतर बनाने को कहा. सुरक्षा बलों को निर्देश दिया कि नक्सली गतिविधियों पर लगातार दबाव बनाये रखें. ज्ञात हो कि गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के तिरिलपोशी, टोंटो, गोइलकेरा, गुदड़ी, झरझरा, बंदगांव और मनोहरपुर प्रखंड में नक्सली गतिविधियां होती रही हैं. इन इलाकों को सुरक्षित बनाने के लिए सुरक्षा बलों ने गतिविधियां तेज कर दी हैं.

एआइ तकनीक से की जायेगी निगरानी

सूत्रों के अनुसार, अब नक्सलियों के खिलाफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) तकनीक का सहारा लिया जायेगा. इसकी तैयारी 6 सितंबर को रायपुर में हुई बैठक हुई थी. एआइ तकनीक से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी व अभियान को और सटीक बनाने की योजना है.

विशेष हेलीकॉप्टर से पहुंचे डीजी

इसके पूर्व सीआरपीएफ के डीजी विशेष हेलीकॉप्टर से टाटा कॉलेज मैदान में पहुंचे. यहां उनका स्वागत किया गया. कोल्हान डीआइजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि सीआरपीएफ डीजी ने नक्सल अभियान की समीक्षा की. बैठक में एसडीजी (ऑपरेशन) सीआरपीएफ वितुल कुमार, आइजी झारखंड सेक्टर सीआरपीएफ साकेत कुमार सिंह, आइजीपी (ऑपरेशन) झारखंड पुलिस डॉ माइकलराज एस, डीआइजी कोल्हान अनुरंजन किस्पोट्टा, उपायुक्त चंदन कुमार, डीआइजी (ऑपरेशन) रेंज चाईबासा विनोद कार्तिक, डीआइजी (ऑपरेशन) रेंज पलामू पंकज कुमार, एसओ डीजी सतेंद्र कुमार सिंह, डीआइजी (ऑपरेशन) रेंज बोकारो अमित कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक चाईबासा राकेश रंजन, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, एएसपी (ऑपरेशन) चाईबासा पारस राणा, कमांडेंट झारखंड सेक्टर आनंद कुमार जेराई, कमांडेंट-203 कोबरा पवन कुमार सिंह, कमांडेंट – 209 कोबरा दीपक भाटी, 2-1/सी11 बटालियन सीआरपीएफ, रतिंद्र चरण मिश्रा, कमांडेंट-154 बटालियन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel