बंदगांव. चंपाबा पंचायत के ग्राम जराकेल में मूलभूत सुविधाएं को लेकर ग्रामीणों की बैठक मुंडा पाऊलुस बोदरा की अध्यक्षता में हुई. मुंडा ने कहा कि गांव पहुंचने के लिए कच्ची सड़क है. बरसात में कीचड़मय हो जाती है. कीचड़ हो जाने से लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. वाहनों का आवागमन भी बारिश के समय ठप हो जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात में प्रखंड कार्यालय एवं पंचायत कार्यालय आने जाने में बहुत परेशानी होती है. गांव का आंगनबाड़ी केन्द्र का भवन जर्जर हो गया है. एक मिडिल स्कूल है, वह भी गिरने के कगार पर है. गांव तक बिजली भी नहीं पहुंची है. यहां सभी अनुसूचित जनजाति के लोग रहते हैं, लेकिन गांव का विकास नहीं हुआ. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में इन समस्याओं से प्रखंड एवं पंचायत के अधिकारियों को कराया गया था. अब तक कोई समाधान नहीं हो सका है. ग्रामीण मुंडा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि डीसी को समस्या की जानकारी देकर समस्या का निदान कराया जायेगा. इस ग्रामसभा की बैठक में नमजन बोदरा, डेबरा बोदरा, समुइल चुटिया पुरती, दनियल बोदरा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

