15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में साढ़े चार हजार से अधिक जवान रहेंगे तैनात, NSG ने संभाला मोर्चा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का झारखंड दौरा शुक्रवार से शुरू हो रहा है. रांची आने के बाद दूसरे दिन यानी सात जनवरी को चाईबासा से लोकसभा 2024 का शंखनाद होगा. अमित शाह के चाईबासा आगमान को लेकर NSG ने मोर्चा संभाल लिया है. वहीं, 4500 से अधिक जवान और 250 से अधिक पुलिस अधिकारी मुस्तैद रहेंगे.

Jharkhand News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार (छह जनवरी, 2023) को रांची आ रहे हैं. यहां से सात जनवरी को पश्चिमी सिंहभूम के मुख्यालय चाईबासा से सभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गयी है. इनकी सुरक्षा में बाहर से 30 कंपनी के 4500 जवान और दूसरों जिले के 250 पुलिस अफसर्स को बुलाया गया है. सुरक्षा की कमान संभाल रहे एसपी सभी पहलुओं पर नजर बनाये हुए हैं. टाटा कॉलेज स्थित कार्यक्रम स्थल से आने-जाने वाले सभी रास्ते पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. जिला पुलिस के साथ बाहर से 30 कंपनी जवान मंगाये गये हैं. एक कंपनी में 150 से 200 के बीच जवान रहते हैं. करीब साढ़े चार हजार से अधिक जवान तैनाते रहेंगे.

कार्यक्रम स्थल को एनएसजी ने कब्जा में लिया

दारोगा, इंस्पेक्टर व डीएसपी स्तर के करीब 250 पुलिस पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की बागडोर संभालेंगे. गृहमंत्री का अपना एनएसजी कमांडो सुरक्षा में रहेंगे. सुरक्षा बलों को कार्यक्रम स्थल के आसपास लगभग आधा किलोमीटर के दायरे में सभी ऊंचे भवन-मकान पर तैनात किया जायेगा. कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने वाली सड़क के किनारे कुछ-कुछ दूरी पर सशस्त्र बल के जवान तैनात रहेंगे. कार्यक्रम से 24 घंटे पहले गृह मंत्री के एनएसजी कमांडो कार्यक्रम स्थल की जांच कर अपने कब्जा में ले लिया है. चाईबासा शहरी क्षेत्र के कुछ सड़कों में ट्रैफिक रूट में परिवर्तन होगा.

पंडाल के सामने 50 फीट में रहेगा डी-एरिया, सिर्फ सुरक्षा जवान रहेंगे

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर टाटा कॉलेज मैदान में 300 फीट चौड़ा, 350 फीट लंबा और आठ फीट ऊंचा पंडाल बन रहा है. पंडाल को 100-100 फीट लंबा के हिसाब से तीन भागों में बांटा गया है. इसमें लगभग 150 मजदूर लगे हैं. बीच वाले पंडाल के ठीक सामने अतिथियों के लिए 100 फीट चौड़ा व 80 फीट लंबा आकर्षक स्टेज बना है. स्टेज के अंदर मुख्य अतिथि के लिए रेस्ट रूम के रूप में दो पंडाल हैं. इसके सामने 50 फीट का डी-एरिया बना है, जहां कोई व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा. वहां सिर्फ सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. इसके पीछे मीडिया व वीवीआइपी के लिए 50 फीट की गैलरी बनेगी. इसके पीछे 50 फीट की वीआइपी गैलरी बनेगी. इसके बाद आम जनता व कार्यकर्ता बैठेंगे.

Also Read: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के चाईबासा आगमन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में,7 जनवरी को सभा को करेंगे संबोधित

अंतिम चरण में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी : एसपी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा को लेकर पश्चिमी सिंहभूम एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है. बाहर से काफी फोर्स मंगाया गया है. विभिन्न जिले से पुलिस पदाधिकारियों को चाईबासा भेजा गया है. सभी को कार्यक्रम स्थल के आसपास क्षेत्रों में तैनात किया जायेगा. शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक रूट में भी कुछ परिवर्तन किया जाएगा.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel