चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय में वर्ष 2022 में आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा (केयूपीइटी 2022) में सफल हुए उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. केयू के स्नातकोत्तर के 23 विभागों में 5 अगस्त से 20 अगस्त तक नामांकन चलेगा. बीते 21 जुलाई को रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल की बैठक में उक्त निर्णय हुआ था. कुलपति प्रो. डॉ अंजिला गुप्ता की ओर से अनुमोदित किये जाने के बाद अधिसूचना जारी की गयी.
स्नातक सेकेंड समेस्टर का रिजल्ट जारी:
केयू के कॉलेजों में एनइपी के तहत संचालित चार वर्षीय स्नातक कोर्स के सत्र 2023-27 के सेकेंड सेमेस्टर का परीक्षाफल बुधवार को परीक्षा विभाग ने जारी कर दिया. स्नातक साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स व वोकेशनल कोर्स के सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा अप्रैल 2025 में ली गयी थी. विद्यार्थी इस संबंध में अपने कॉलेजों से विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.स्नातक बैकलॉग सेमेस्टर वन का रिजल्ट जारी:
एकेडमिक सत्र 2020-23 व 2021- 24 के स्नातक सेमेस्टर वन के बैकलॉग परीक्षार्थियों का परीक्षाफल बुधवार को परीक्षा विभाग ने जारी किया. इसमें साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स के ऑनर्स व सामान्य समेत वोकेशनल काेर्स के विद्यार्थी शामिल हैं. यह परीक्षा मई माह 2025 में ली गयी थी.
स्नातक थर्ड सेमेस्टर बैकलॉग का रिजल्ट जारी:
एकेडमिक सत्र 2020-23 व 2021-24 के स्नातक थर्ड सेमेस्टर बैकलॉग का परीक्षा परिणाम बुधवार को परीक्षा विभाग ने जारी किया. इसमें साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स के ऑनर्स व सामान्य एवं वोकेशनल कोर्स के भी परीक्षार्थी शामिल हैं.
बच्चों का विकास के लिए सही मार्गदर्शन जरूरी : रामाकांत
पद्मावती जैन सशिवि मंदिर, चाईबासा में बुधवार को कक्षा छठी से दसवीं तक के बच्चों के अभिभावकों के लिए गुरुगोष्ठी हुई. मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के टीआरएल विभाग के प्रो. बसंत चाकी व विशिष्ट अतिथि विज्ञान की शिक्षिका पूनम कुमारी हांसदा समेत समिति के अध्यक्ष रामध्यान मिश्र, सदस्य अनंतलाल विश्वकर्मा व प्रधानाचार्य रामाकांत राणा ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित किया.मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. बसंत चाकी ने कहा कि हमें लगता है कि बच्चे नहीं पढ़ेंगे, पर ऐसा नहीं है. वे पढ़ेंगे, उनका मार्गदर्शन करते रहना चाहिए.
दिशोम गुरु को दी गयी श्रद्धांजलि
विद्यालय के अध्यक्ष ने कहा कि अभिभावक गोष्ठी से बच्चों की शैक्षणिक गतिविधि का पता लगता है. अंत में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

