चक्रधरपुर.
राज्य की अंडर-17 बालक वर्ग टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में चक्रधरपुर के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है. राज्य स्तरीय टीम की गठन के लिए रांची के धुर्वा गोलचक्कर मैदान में चयन ट्रायल कैंप आयोजित किया गया था, जिसमें जिलों से 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें 14 सदस्यीय टीम का चयन किया गया, जिसमें चक्रधरपुर के एन.कार्तिक, फैजान सोहेल और परमेश्वर प्रधान शामिल हैं. एन. कार्तिक और परमेश्वर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर के विद्यार्थी हैं. उन्होंने क्रिकेट की प्रारंभिक शिक्षा विद्यालय के कोचिंग कैंप से प्राप्त की है. वहीं, फैजान शाह स्पोट् र्स क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी हैं. चयन प्रक्रिया का संचालन प्रशिक्षक मो. साकिब आलम, वरुण कुमार, मो. बेलाल, मो. जहांगीर और रवि कुमार की देखरेख में किया गया. चयनित टीम आगामी 14 से 17 अक्तूबर के बीच राजस्थान के दौसा जिले में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय अंडर-17 मिनी सब-जूनियर, जूनियर व सब-जूनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

