चक्रधरपुर.
कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ पी सियाल ने शुक्रवार को चक्रधरपुर के जवाहर लाल नेहरू कॉलेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉलेज की शैक्षणिक व प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी ली. कुलसचिव ने सबसे पहले प्राचार्य डॉ श्रीनिवास कुमार के साथ औपचारिक बैठक की. बैठक में कॉलेज के शैक्षणिक वातावरण, पाठ्यक्रम संचालन, शिक्षकों की उपस्थिति, शिक्षकेत्तर कर्मियों की स्थिति और विद्यार्थियों की समस्याओं सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया. निरीक्षण के क्रम में डॉ सियाल ने कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं की जांच की. उन्होंने विशेष रूप से शौचालयों की स्थिति, पेयजल की उपलब्धता, पुस्तकालय की व्यवस्था, कंप्यूटर लैब तथा कक्षाओं के संचालन की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के शिक्षकों और कर्मचारियों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना.कुलसचिव ने कहा कि यह निरीक्षण विभागीय निर्देशानुसार किया गया है, ताकि सभी महाविद्यालयों में निर्धारित मापदंडों के आलोक में आधारभूत संरचना एवं सुविधाओं का आकलन किया जा सके. निरीक्षण रिपोर्ट शीघ्र ही कुलपति के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी, जिसके आधार पर आवश्यक निर्णय लिए जायेंगे. इसके अतिरिक्त उन्होंने कॉलेज में चल रही यूजी सेमेस्टर-4 की परीक्षाओं का भी जायजा लिया. परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर उन्होंने परीक्षा संचालन की स्थिति पर संतोष जताया. निरीक्षण के समय कॉलेज के प्रो मो नजरुल इस्लाम, प्रो आदित्य कुमार, पंकज प्रधान सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे. इस निरीक्षण को लेकर कॉलेज के शिक्षकों और विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया. छात्रों ने उम्मीद जतायी कि विश्वविद्यालय स्तर पर इस प्रकार की पहल से कॉलेज की सुविधाओं में सुधार होगा. शैक्षणिक वातावरण और अधिक बेहतर होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

