चाईबासा.
केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष नितिन प्रकाश के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो से उनके कार्यालय में मिला. इस दौरान चाईबासा नगर परिषद की प्रशासक संतोषिनी मुर्मू भी उपस्थित रहीं. शहर की जर्जर सड़क, साफ- सफाई, स्ट्रीट लाइट आदि समस्याओं पर चर्चा हुई. सदर अनुमंडल पदाधिकारी व नगर परिषद ने सभी समस्याओं का पूजा के पूर्व समाधान करने का आश्वासन दिया. दोनों अधिकारियों ने पूजा समितियों से सहयोग की अपेक्षा की. श्री टोपनो ने शांति और सद्भावना के साथ दुर्गा पूजा मनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान पूजा कमेटियों और आम लोगों को परेशानी नहीं हो, इसका पूरा ध्यान प्रशासन की ओर से रखा जाएगा. सरकारी गाइड लाइन का पालन करने की बात कही. मौके पर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक राजीव नयनम, महासचिव आनंद प्रियरदर्शी, उपाध्यक्ष चंदन पाण्डेय व विकास कुमार शर्मा विक्की उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

