तांतनगर. मंझारी प्रखंड के फपागाड़ा जंगल में एक हाथी का बच्चा शुक्रवार रात में दो पेड़ों के बीच रातभर फंसा रहा. रात भर नहीं निकल पाने से हाथी अधमरा हो गया. इस कारण वह अभी चलने-फिरने में असमर्थ है. शनिवार सुबह ग्रामीणों ने फंसे हुए हाथी के बच्चे को देखा. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद बच्चे को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. ग्रामीणों ने बताया कि रात में विचरण के दौरान हाथी का बच्चा दोनों पेड़ों के बीच फंस गया. घटना स्थल की स्थिति देखने से लग रहा है कि हाथियों के झुंड ने उसको निकालने का प्रयास किया था, पर निकालने में असमर्थ रहे. रात भर फंसे रहने के कारण हाथी के स्वास्थ्य में गिरावट हो गया. ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी. विभाग के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर हाथी की स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं. ग्रामीणों के प्रयास से हाथी के बच्चे की जान बच गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

