चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के इतवारी बाजार निवासी सेवानिवृत्त रेलकर्मी अनिमेश भट्टाचार्य साइबर ठगी के शिकार हो गये. साइबर ठग ने खुद को डीआरएम चक्रधरपुर ऑफिस का अधिकारी बताकर उससे 49,500 रुपये बैंक अकाउंट से उड़ा लिये. अनिमेष भट्टाचार्य ने अज्ञात के खिलाफ साइबर ठगी का मामला दर्ज कराया है. यह मामला रविवार शाम करीब 3 बजे की है. सेवानिवृत्त रेलकर्मी अनिमेष ने बताया कि रविवार शाम को 3 बजे एक व्यक्ति का कॉल आया. उसमें डीआरएम सीकेपी का लोगो लगा था. उसने मेरी पेंशन से जुड़े तमाम कागजात दिखाये, जो सभी कागजात मेरा था. मुझे पूछा गया कहा कि डीआरएम को स्टेटमेंट जमा देना है. रेलवे में कभी-कभी रविवार को भी काम होता है. यह देखते हुए उनके सवालों का जवाब देता गया. मुझे अपनी पत्नी ने ऐसा करने पर रोका था. करीब तीन घंटे तक उससे बात हुई. इसके बाद मुझे गलती का एहसास हुआ. साक्ष्य जानने के लिए चक्रधरपुर के पीआइ पंकज कुमार से एपीओ श्रीवास्तव के बारे में पूछा तो, उन्होंने बताया कि एपीओ श्रीवास्तव कोई नहीं है. तब हमें सायबर ठगी का शिकार होने का एहसास हुआ. पलक झपकते ही उनके एसबीआइ बैंक के अकाउंट से 49,500 रुपये की निकासी हो गयी. वह घबरा गये. रविवार होने के कारण बैंक बंद था. वह एसबीआइ बैंक के कर्मचारी मित्र से एकाउंट बंद कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

