सोनुआ.
सोनुआ के निश्चिंतपुर तालाब से शुक्रवार सुबह में एक युवक का शव बरामद किया गया. खबर फैलते ही तालाब के पास ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलने के बाद सोनुआ पुलिस घटनास्थल के पास पहुंची. शव को तालाब से बाहर निकाला. शव की पहचान मध्य प्रदेश अशोक नगर जिले के इसागढ निवासी परषोत्तम अग्रवाल (36) के रूप में की गयी. परषोत्तम अग्रवाल बुधवार को निश्चिंतपुर गांव अपने ससुराल आया था. पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक परषोत्तम अग्रवाल का विवाह कुछ साल पहले निश्चिंतपुर गांव की सुनीता सुरीन के साथ हुआ था. उसका एक तीन साल का संतान भी है. ससुराल वालों के मुताबिक परषोत्तम अग्रवाल शुक्रवार सुबह करीब साढ़े चार बजे शौच के लिए तालाब की तरफ जाने की बात कहकर निकला था. इसके ग्रामीणों ने परषोत्तम अग्रवाल के शव को तालाब में देखा. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि किस परिस्थिति में परषोत्तम अग्रवाल की मौत हुई. उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

