चाईबासा
. रोटरी क्लब चाईबासा ने बुधवार को सेनटोला बिहारी क्लब में बलबीर कौर की स्मृति में 20वां वार्षिक शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया. इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षिका रुमुल मुक्ति बरजो व फ्लोरा लुगुन, शिक्षक दीपक कुमार प्रजापति, वर्तमान शिक्षक विशाल मुंडा व योग शिक्षक सुमित विश्वकर्मा और टाटा स्टील फाउंडेशन के व्यवसायिक प्रशिक्षक शंखनील बसु और राजीव कुमार को शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. रोटरी क्लब चाईबासा के अध्यक्ष विकास दोदराजका ने कहा कि एक शिक्षक अपने पूरे जीवन में कई विद्यार्थियों को शिक्षा देकर उनका करियर बनाते हैं. वहीं, राष्ट्र नायक के रूप में स्थापित करते हैं. शिक्षक का समाज में योगदान अतुल्य होता है. हमारी संस्कृति हमें उनका सम्मान करना सिखाती है. रोटरी क्लब पूर्व अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोखर ने कहा कि शिक्षा वो हथियार है, जो इंसान को सरल, सभ्य व संघर्ष करना सिखाती है. मंच संचालन रोटेरियन अनिल शर्मा ने किया. इस मौके पर सुशील मूंधड़ा , निरंजन साव, मदन गुप्ता, अंजू राठौड़, सुशील चौमाल, रमेश दत्तानी, अभिषेक दोदराजका, विष्णु भूत, प्रशांत सिंह, दीपक प्रसाद, अमित पोद्दार, निर्मल त्रिपाठी, रितेश मूंधड़ा, हर्ष राज मिश्रा, कविता शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

