चाईबासा. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही एसआर रुंगटा ए-डिवीजन लीग के अंतर्गत रविवार को खेले गए मैच में यंग झारखंड क्रिकेट क्लब चाईबासा ने स्टूडेंट क्लब चाईबासा को 183 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. यंग झारखंड की ये लगातार दूसरी जीत है. आज की जीत के साथ ही आठ अंकों के साथ यंग झारखंड की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गयी है.
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट मैदान में खेले गये आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग झारखंड की टीम ने निर्धारित 35 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 303 रनों का लक्ष्य दिया. टीम के सारांश चौबे ने 11 चौके एवं पांच छक्के की मदद से 123 रनों की शतकीय पारी खेली. पारी की शुरुआत करने आए आशीष तनवर ने भी नौ चौके एवं पांच छक्के की मदद से 89 रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. बाद के बल्लेबाजों में यशस्वी मिश्रा ने नाबाद 54 रन तथा कप्तान सन्नी मिश्रा ने 22 रन जोड़कर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया. स्टूडेंट क्लब की ओर से कुमार विक्की ने 13 रन देकर दो विकेट, मो साकिब, तौसिफ एहसान एवं कप्तान मोअज्जम खान ने एक-एक विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टूडेंट क्लब चाईबासा की पूरी टीम 22.1 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना सकी. स्टूडेंट क्लब की ओर से उद्घाटक बल्लेबाज मो साकिब ने पांच चौके एवं दो छक्के की सहायता से 38 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में रियाज अहमद ने 36 रन, तौसिफ एहसान ने 17 रन तथा मनीष कुमार ने 16 रन बनाए. यंग झारखंड की ओर से यशस्वी मिश्रा ने 18 रन देकर तीन विकेट, जबकि सत्यम यादव ने सात रन देकर दो तथा सजल वर्मा ने 14 रन देकर दो विकेट हासिल किए. आकाश गुप्ता एवं सन्नी को एक-एक विकेट मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

