22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : सेल क्वार्टरों में घुस रहा नाली का पानी, बीमारी फैलने का खतरा

ठेका मजदूरों की समस्याओं को लेकर यूनियन कार्यालय में बैठक हुई

गुवा. रेलवे मार्केट स्थित झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के यूनियन कार्यालय में बुधवार शाम को ठेका मजदूरों व बेरोजगारों के साथ बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़ ने की. बताया गया कि वर्षों से ठेका मजदूरों को अन स्किल्ड से स्किल्ड, स्किल्ड से सेमी स्किल्ड और सेमी स्किल्ड से हाई स्किल्ड नहीं किया गया है. ठेका मजदूरों ने कहा कि सेल के क्वार्टर के सामने सेल प्रबंधन साफ-सफाई नहीं कराता है. सेफ्टी टैंक से नालियों का गंदा पानी घर में घुस रहा है. बीमारी फैलने का खतरा है.

सेल प्रबंधन ने एक भी बेरोजगार को रोजगार नहीं दिया: गुवा में बेरोजगारी चरम सीमा पर है. सेल प्रबंधन की ओर से 500 बेरोजगारों को रोजगार देने का आश्वासन दिया गया. अबतक सेल प्रबंधन ने एक भी बेरोजगार को रोजगार नहीं दिया है. सेल प्रबंधन से लागू बायोमीट्रिक हाजिरी को सभी सेल कर्मचारी नहीं मानते हैं. समस्याओं को लेकर गुरुवार सुबह 10 बजे गुवा सेल के सिविल ऑफिस समक्ष नारेबाजी कर प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में संघ के महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़, सिकंदर पान, रोहित पांडे, पद्मा केसरी, बसंती करुवा, लक्ष्मी साहू, प्रशांत चाम्पिया, उमेश नाग, संजय सांडिल,आरती होरो, कंचन पान, लक्ष्मी बड़ाइक, हिंदा पूर्ति, प्रिति तिग्गा, सीमा तिर्की, पार्वती देवी सहित ठेका मजदूर व बेरोजगार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel