चक्रधरपुर.
दक्षिण पूर्व रेलवे में तृणमूल कांग्रेस के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री एवं चक्रधरपुर रेल मंडल के संयोजक जहांगीर हक ने ट्रैकमेंटेनर पवन कुमार की मौत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने रेलवे के वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (समन्वय) से इस मामले को लेकर चर्चा की और रेलवे अधिकारियों को चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए खास ध्यान देना चाहिए. जहांगीर हक ने मांग की है कि रेलमंडल के सभी रेलवे क्वार्टरों की मरम्मत की जाए, वायरिंग और बिजली उपकरण बदले जाएं, और पुराने क्वार्टरों को तोड़कर उनकी जगह बहुमंजिली इमारत बनाकर रेल कर्मचारियों को आवंटित किया जाए. उन्होंने बिजली विभाग की लापरवाही को भी जिम्मेदार ठहराया, क्योंकि इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन विभाग ने यूनियन की बातों को नजरअंदाज किया. हक ने कहा कि रेलवे को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और जल्दी ही डीआरएम से इस मामले पर बात की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

