11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री ने आदिवासियों का मान, सम्मान व स्वाभिमान बढ़ाया : अर्जुन मुंडा

भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार को पिल्लई हॉल में शुरू हुई.

भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार को पिल्लई हॉल में शुरू हुई. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पार्टी का ध्वज फहराकर व महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित और वंदे मातरम् गीत से उद्घाटन किया. श्री मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनजाति समाज का मान, सम्मान और स्वाभिमान बढ़ाने का काम किया है. हम गर्व से कह रहे कि देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जनजाति समाज से हैं. आदिवासी महापुरुषों की वीरता व बलिदान को पहचान देते हुए धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती को जनजाति गौरव दिवस घोषित किया गया.

केंद्र में जब-जब भाजपा की सरकार बनी, तब-तब आदिवासी हित में कार्य हुए

श्री मुंडा ने कहा कि जब-जब केंद्र में भाजपा की सरकार आती है, आदिवासी समाज के विकास की नीति व अधिकार देने का कार्य होता है. तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आदिवासी समाज की मांग को पूरा कर अलग राज्य का निर्माण किया. जनजाति समाज के लिए अलग मंत्रालय बनाया.

आदिवासी बेटे को कृषि मंत्रालय देकर समाज का मान बढ़ाया

श्री मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आदिवासी समाज के बेटे को कृषि मंत्रालय जैसा महत्वपूर्ण पद देकर आदिवासी समाज पर विश्वास जताया है. मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं, जो भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी के उलिहातू जाकर नमन किया. बिरसा मुंडा की पवित्र भूमि से विकसित भारत संकल्प यात्रा का उलगुलान किया. प्रिमिटिव ट्राइब के विकास के लिए पीएम जनमन कार्यक्रम का शुभारंभ किया. श्री मुंडा ने कहा कि जनजाति समाज को शिक्षित करने के लिए एकलव्य विद्यालय खोले जा रहे हैं. झारखंड में 91 एकलव्य विद्यालय खोले जा रहे हैं.

सिकल सेल जैसी बीमारी से आदिवासियों को जल्द मुक्ति मिलेगी

श्री मुंडा ने कहा कि जनजाति मंत्रालय व स्वास्थ्य मंत्रालय मिलकर अनुवांशिक बीमारी सिकल सेल एनीमिया के खिलाफ मुहिम चला रहा है. यह जनजाति समाज के स्वास्थ्य के लिए निर्णायक साबित होगी. मुंडा ने कार्यसमिति के सदस्यों से नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा व मोदी सरकार के कार्यों को गांव-गांव जाकर आदिवासी समाज के बीच बताने का आग्रह किया.

हेमंत राज में आदिवासी हो रहे प्रताड़ित : समीर उरांव

अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि एसटी मोर्चा के कार्यकर्ताओं के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. वे हेमंत सरकार की विफलताओं को जनजाति समाज के बीच जाकर बताएं. हेमंत सोरेन सरकार बनते ही गुदड़ी के गुलीकेरा में 07 आदिवासियों की हत्या हुई. साहेबगंज में राबिक पहाड़िया की बोटी-बोटी काटकर हत्या, होनहार दरोगा रूपा तिर्की की संदेहास्पद हत्या, रामेश्वर मुर्मू की हत्या, एसआई संध्या टोपनो की मवेशी तस्कर द्वारा हत्या, गुमला के घाघरा में भाई-बहन की पत्थर से कूच कर हत्या व रांची में दिनदहाड़े सुभाष मुंडा की हत्या सहित कई घटनाएं हुईं. हेमंत सरकार में सबसे ज्यादा हत्या आदिवासी समाज के लोगों की हो रही है. हेमंत सरकार में सबसे ज्यादा प्रताड़ित आदिवासी महिलाएं हो रही हैं. इस सरकार में 2000 से अधिक आदिवासी महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. उन्होंने कहा कि जल-जंगल-जमीन की बात करने वाली सरकार में न जल बचा, न जमीन और न जंगल.

जनजाति समाज की पांच सीटें जीताकर माेदी को फिर पीएम बनाएं : शिवशंकर

स्वागत भाषण में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव ने कहा कि कार्यकर्ता 05 जनजाति लोकसभा सीट व 28 जनजाति विधानसभा सीट जीतने के लक्ष्य निर्धारित कर कार्य में लग जाएं. गांव-गांव जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनजाति विकास के कार्यों को बताएं. पार्टी की नीति और सिद्धांतों से जनजाति समाज को जोड़ने का कार्य करें. बैठक में मोर्चा के झारखंड प्रभारी रामकुमार पहान, प्रभारी डॉ निक्की हेम्ब्रम, पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, गंगोत्री कुजूर, पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, जेबी तुबिद, अशोक बड़ाइक, पूर्व विधायक शशि भूषण सामड, पूर्व विधायक मेनका सरदार, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, पूर्व विधायक अनंत राम टुडू, ताला मरांडी, मिस्त्री सोरेन, जवाहर लाल बानरा, कमलेश उरांव, आरती कुजूर, बिंदेश्वर उरांव, विजय मेलगांडी, मंगल सिंह सोय, अवधेश सिंह चेरो, सुकुमनी हेंब्रम व भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश पुरी आदि उपस्थित थे.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम : सरना धर्मकोड के लिए सेंगेल का भारत बंद कल

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel