22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : जिले में 30 सितंबर तक 1,97,310 पौधे रोपे जायेंगे : डीसी

चाईबासा : डीसी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिला अनुश्रवण समिति की बैठक की

चाईबासा. जिला समाहरणालय स्थित एनआइसी सभागार से बुधवार को उपायुक्त चंदन कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन शामिल हुईं.

बैठक में एक पेड़ मां के नाम अभियान-2.0 पर चर्चा हुई. बताया गया कि 5 जून, 2025 से 30 सितंबर, 2025 तक अभियान के तहत जिलेभर में 1,97,310 पौधे लगाने का लक्ष्य है. जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के माध्यम से 46120 पौधे लगाये गये हैं. 15 अगस्त 2025 तक 98,655 पौधों को लगाया जाना है. बताया गया कि लक्ष्य के तहत 98000 पौधे जिला में विभिन्न वन प्रमंडल से निःशुल्क प्राप्त किया जाना है.

मिशन मोड पर पौधरोपण कर फोटो वेबसाइट पर अपलोड करें

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के आलोक में मिशन मोड पर पौधरोपण कार्य किया जाये. इससे संबंधित फोटोग्राफ वेबसाइट पर अपलोड किये जायें. उक्त अभियान के तहत सभी सरकारी विद्यालयों के साथ निजी विद्यालयों में पौधरोपण का कार्य करने तथा संलग्न वन प्रमंडल से समन्वय स्थापित कर निःशुल्क पौधा प्राप्त करने व जिले के सभी कोटि के कुल 2064 विद्यालयों में इको क्लब का गठन भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वर्तमान में 1159 विद्यालयों में इको क्लब का गठन किया गया है. उपायुक्त ने विद्युत स्पर्शाघात से हाथियों व अन्य वन्य जीवों की मृत्यु रोकने के लिए वन क्षेत्र व हाथी मार्ग में समय-समय पर तारों की ऊंचाई का निरीक्षण करने और निर्धारित गाइडलाइन के तहत विद्युत संचरण तारों की ऊंचाई को व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel