9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News :सूप, फूल व चटाई से तैयार पंडाल में माता विराजेंगी

श्री श्री कपड़ा पट्टी दुर्गा पूजा समिति इस बार साढ़े चार लाख रुपये की लागत से भव्य व आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कर रही है

चक्रधरपुर.

श्री श्री कपड़ा पट्टी दुर्गा पूजा समिति इस बार साढ़े चार लाख रुपये की लागत से भव्य व आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कर रही है. समिति की ओर से पूजा की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. आकर्षक थीम पर मनमोहक आकृति का पंडाल बनाया जा रहा है. बंगाल के कारीगरों द्वारा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. सूप, फूल, चटाई आदि वस्तुओं से तैयार पंडाल में मां जगदम्बा विराजेंगी. लगभग दो लाख रुपये की लागत से मां दुर्गा की प्रतिमा बन रही है. प्रतिमा कोलकाता से बनकर आयेगी. मां का शृंगार काफी आकर्षक होगा. मां दुर्गा की प्रतिमा इस बार लोगों को काफी आकर्षित करेगी. 70 हजार रुपये की लागत से पंडाल व आसपास के मार्गों में विद्युत सज्जा होगी. कपड़ा पट्टी दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों में पूजा को लेकर काफी उत्साह है. तीन माह से पूजा की तैयारी में जुटे हैं.

1974 से कपड़ा पट्टी में हो रही पूजा : शिवपूजन सिंह

श्री श्री कपड़ा पट्टी पूजा समिति के सचिव शिव पूजन सिंह ने कहा कि 1974 से पूजा समिति पूरी श्रद्धा व भक्ति से पूजा करते आ रही है. इस बार आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. इसकी सुंदरता श्रद्धालुओं का मन मोह लेगा. पूजा पंडाल के अध्यक्ष विधायक जगत माझी, उपाध्यक्ष पवन शर्मा, सचिव शिवपूजन सिंह, सह सचिव प्रो विकास मिश्र व मनोज भंसाली, संयुक्त सचिव प्रो रामनाथ प्रसाद व राम प्रकाश साह, कोषाध्यक्ष तापस डे, सह कोषाध्यक्ष शिव दीक्षित, अमर साव, अशोक शर्मा, धीरेंद्र महेश्वरी, महेश साव, राकेश साव, बाबला शर्मा आदि पूजा की तैयारी में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel