चाईबासा.
एनसीपी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ पवन पांडेय ने कहा कि एनसीपी पार्टी निकाय चुनाव को पूरे दमखम के साथ लड़ेगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसी क्रम में आज पश्चिम सिंहभूम के दौरे पर आये हैं. उन्होंने रविवार को परिसदन में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात की. उन्होंने बताया कि पश्चिमी सिंहभूम में खासकर चाईबासा और चक्रधरपुर परिषद में एनसीपी पार्टी चाईबासा विधानसभा क्षेत्र कि पूर्व प्रत्याशी कोमल नीमा सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी. इसके लिए संगठनात्मक संरचना को मजबूत करने के उद्देश्य से कोमल निमा सोरेन को पश्चिमी सिंहभूम (नगर निकाय ) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. कोमल नीमा सोरेन को जिम्मेदारी सौंपी गयी है कि वह प्रत्येक वार्ड में संगठनात्मक संरचना को मजबूत करेंगी. पार्टी जल्द ही पश्चिम सिंहभूम में खासकर चाईबासा क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं जैसे बड़े वाहनों के नो एंट्री को और इंडस्ट्रियल प्रदूषण जैसे वायू प्रदूषण और जल प्रदूषण से होने वाले खतरों एवं स्थानीय युवाओं के रोजगार को लेकर आंदोलन किया जाएगा. इस मौके पर विल्सन कुल्लू, विवेक पासवान, अजय गोप, कनक सोरेन उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

