चाईबासा. सदर अस्पताल चाईबासा के मैटरनिटी वार्ड में गुरुवार को विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया. मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ सुशांतो कुमार माझी ने माताओं को स्तनपान का महत्व बताया. नवजात को जन्म के एक घंटे में मां का खिरसा दूध पिलाना अत्यंत आवश्यक है. यह शिशु को संक्रमण से बचाता है. रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. एसीएमओ डॉ भारती मिंज ने कहा कि बच्चों को छह माह तक सिर्फ मां का दूध पिलाना है. छह माह के बाद ऊपरी आहार देना है. कार्यक्रम में प्रसूता माताओं के बीच पौष्टिक आहार का वितरण किया गया. मंच संचालन डीपीसी प्रीतिबाला सलोनी तिर्की ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

