चक्रधरपुर. समाज में शांति, भाईचारा, एकता व मानवता की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मधुसूदन महतो टीचर ट्रेनिंग कॉलेज चक्रधरपुर की एनएसएस यूनिट द्वारा सद्भावना दिवस का आयोजन किया गया. एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राजाराम धनवार ने बताया कि मानव जीवन में आपसी सद्भाव व एकता सबसे बड़ा मूल्य है. आज की परिस्थिति में धर्म, भाषा, क्षेत्रीय भिन्नताओं से ऊपर उठकर सभी को शांति और भाइचारे की भावना से समाज के विकास में योगदान देना चाहिए. एनएसएस के स्वयंसेवकों ने सक्रिय भूमिका निभायी. उन्होंने समाज में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से कई प्रेरणादायी संदेश दिये. विद्यार्थियों ने अपने विचार व्यक्त किए और यह संकल्प लिया कि वे सद्भावना, शांति व एकता की भावना को हमेशा बनाये रखेंगे व समाज में इसे फैलाने का कार्य करेंगे. इस अवसर शशि भूषण महतो, उमेश चंद्र महतो ,विभागाध्यक्ष डॉ. शिव प्रसाद महतो, डॉ. गणेश कुमार,एनएसएस पीओ राजा राम धनवार, नीतीश प्रधान, नीतीश कुमार दास, शियोन बारला, अमित महतो, त्रिलोचन महतो, जमुना लकड़ा, अनिकेत सिन्हा, शिव शंकर प्रधान समेत सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

