चाईबासा
. ऑल इंडिया ओकिनावा सूर्रिकेन कराटे के तत्वावधान में मंगलवार को कराटे प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षायन स्कूल में किया गया. सर्वप्रथम सेंसाइ नीतीश विश्वकर्मा, प्रिंसिपल आशा कुमारी, प्रशिक्षक जितेंद्र गुप्ता व अनू पूर्ति ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. मौके पर नीतीश विश्वकर्मा ने कहा कि कराटे सिर्फ खेल नहीं, कराटे सीखने से शरीर का विकास होता है. विकट परिस्थितियों में भी अपने आप को रक्षा कर सकते हैं. कराटे सीखकर राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तरीय तक की कराटे प्रतियोगिता में भाग लेकर मेडल जीतें और स्कूल के साथ-साथ जिले का नाम रोशन करें. आत्मरक्षा के लिए कराटे जरूर सीखें. प्रशिक्षक अनु पूर्ति ने कहा कि कराटे सीखने से दिमाग एवं शरीर स्वस्थ रहता है. आत्मरक्षा के लिए कराटे जरूर सीखना चाहिए. खास कर लड़कियां कराटे जरूर सीखें. समापन के दौरान वर्षा शर्मा एवं सत्यम गुप्ता (गोल्ड मेडलिस्ट) को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. सेंसाई श्यामल दास ने रेफरी की भूमिका निभायी.काता विजेता :
6 वर्ष बालिका ग्रुप में नायरा निधि महतो को गोल्ड, 10 वर्ष काता ग्रुप में गरिमा कुमारी को गोल्ड, पाखी दास को सिल्वर व टीया सेन को कांस्य, 14 वर्ष बालिका ग्रुप में जयप्रिया देवगन को स्वर्ण, संदीपा कुमारी को रजत, सुष्मिता पूर्ति को कांस्य मिला. 16 वर्ष बालिका ग्रुप में रश्मिता बिरुली को स्वर्ण, निशा तामसोई को रजत एवं श्रद्धा बिरुली को कांस्य पदक मिला.
कुमिते विजेता:
बालक वर्ग :
बालक वर्ग 7 वर्ष में विजय सुंडी को सिल्वर. बालक वर्ग 10 वर्ष कुमिते में प्रिंस कुमार को गोल्ड, जसवंत हेंब्रम को सिल्वर. 11 वर्ष के ग्रुप में दिव्यांशु को गोल्ड, वीर को सिल्वर, 15 वर्ष के ग्रुप में सत्यम गुप्ता को गोल्ड, मिलिंद देवगम को सिल्वर.बालिका वर्ग:
बालिका ग्रुप से कुमिते 10 वर्ष में टीया सेन गोल्ड, गरिमा कुमार को सिल्वर, बालिका 12 वर्ष ग्रुप में निशा तामसोय को गोल्ड, पाखी दास को सिल्वर, बालिका 13 वर्ष ग्रुप में जयप्रिया देवगम को गोल्ड, कमला रानी को सिल्वर, बालिका 14 वर्ष ग्रुप में सुष्मिता पूर्ति को गोल्ड, संदीपा कुमार को सिल्वर मेडल दिया गया. विजेताओं खिलाड़ियों को ग्रैंड मास्टर संजय प्रसाद ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

