चक्रधरपुर.
जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पश्चिमी सिंहभूम की ओर से मिली जानकारी के अनुसार जिले में “खेलो झारखंड का आयोजन होने जा रहा है. इस प्रतियोगिता के लिए राज्य परियोजना निदेशक द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं. निर्देशानुसार जिले के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त एवं झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक बोर्ड) से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के नियमित छात्र-छात्राएं ही प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे. प्रतियोगिताएं तीन चरणों में होंगी. विद्यालय स्तर की खेल प्रतियोगिता 15-16 सितंबर को होगी. प्रखंड स्तर की खेल प्रतियोगिता 18-19 सितंबर और जिला स्तर की खेल प्रतियोगिता 24-26 सितंबर को होगी. इस संदर्भ में चक्रधरपुर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी बलराज कपूर ने कहा कि विद्यालय एवं प्रखंड स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन मानक संचालन प्रक्रिया के तहत करना अनिवार्य होगा. श्री कपूर ने कहा कि खेलो झारखंड न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करेगा, बल्कि उनमें अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा की भावना को भी बढ़ावा देगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

